बीजापुर, 21 जून 2025/sns/ – रायपुर में बंसल न्यूज के पंख अवॉर्ड 2025 गरिमामयी समारोह में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 33 होनहार खिलाड़ी सम्मानित किए गए। जिसमें बीजापुर जिले के दो सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शामिल थे राकेश कड़ती, रेणुका तेलम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खेल मंत्री टंकराम वर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक श्री किरण देव उपस्थित थे। इस मौके पर कई खिलाड़ियों ने खेल मंत्री और डॉ. रमन सिंह को अपनी समस्याएं भी बताईं। बंसल न्यूज ने सिर्फ खिलाड़ियों को सम्मानित ही नहीं किया बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के सपनों को नई ऊंचाई देने का भी काम किया सभी खिलाड़ियों को पचास हजार रूपए के चेक के साथ मोमेंट दिया गया। जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धियों में जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं प्रभारी अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गावेल ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और ऐसे ही खेल में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की है खिलाड़ियों के साथ रायपुर में बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान करनेवार मौजूद थे अब तक बीजापुर जिले में उनके प्रशिक्षण में लगभग 147 खिलाड़ी नेशनल जिसमें 61 मेडल वहीं 11 खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
