अंबिकापुर, 30 जनवरी 2026/sns/- सरगुजा ओलंपिक के जिला एवं संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक 31 जनवरी 2026 को दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, अम्बिकापुर में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, सरगुजा संभाग द्वारा की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सरगुजा ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु पुलिस विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में खेल स्थलों की तैयारी, आधारभूत सुविधाएँ, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, प्रचार-प्रसार, खिलाड़ियों के पंजीयन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सरगुजा ओलंपिक का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वित कार्ययोजना पर जोर दिया जा रहा है।

