–महिलाओं व युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने का अवसर
मोहला, 13 जनवरी 2026/sns/- जिले में आज से जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी की शुरुआत की गई।
जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर कोर्स में 30 महिला हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी में राजमिस्त्री कोर्स का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए चयनित हितग्राहियों की मॉनिटरिंग प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।
लाइवलीहुड कॉलेज के प्रथम दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्री मिथलेश डोंडे, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी सहायक संचालक श्री डीआर ध्रुव एवं लाइवलीहुड कॉलेज के ट्रेनिंग पार्टनर श्री देवेश साहू उपस्थित रहे। लाइवलीहुड कॉलेज के संचालन से जिले के युवाओं एवं महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों से जोड़ने में सहायता मिलेगी जिससे जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।

