छत्तीसगढ़

हर माह की 7 तारीख को जिले में चावल उत्सव रोजगार दिवस एवं आवास दिवस का आयोजन

अंबिकापुर, 07 जनवरी 2026/SNS/-  छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल उत्सव, रोजगार दिवस एवं आवास दिवस आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंबिकापुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लब्जी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजनादृग्रामीण के अंतर्गत निर्धारित समय-सीमा में आवास निर्माण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया, हितग्राहियों को योजना के प्रावधानों के प्रति जागरूक करते हुए आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
जनपद पंचायत सीईओ श्री राजेश सेंगर द्वारा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों की सूची का वाचन कराया गया तथा हितग्राहियों को अपने आवास निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। जिन हितग्राहियों द्वारा 90 दिवस के भीतर अथवा अत्यंत शीघ्रता से आवास निर्माण पूर्ण किया, उन्हें  सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत किस्त भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई। जिन हितग्राहियों का KYC लंबित पाया गया, उनका KYC पूर्ण कराते हुए निर्धारित प्रगति के अनुसार 07 दिवस के भीतर लंबित किश्तों का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 90 दिवस की अकुशल मजदूरी भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में आवास निर्माण के दौरान आ रही स्थानीय, तकनीकी एवं सामग्री संबंधी बाधाओं पर हितग्राहियों से संवाद कर समाधान किया गया। निर्माण सामग्री, राजमिस्त्री एवं सेंटिंग प्लेट की उपलब्धता से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु स्व सहायता समूहों सहित सभी भागीदारों के साथ सामूहिक चर्चा आयोजित की गई।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजनाद-ग्रामीण के टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 की जानकारी देते हितग्राही योजना से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संपर्क करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच,पंच एवं जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *