सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 दिसंबर 2025/sns/-दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 21276 एवं नगरीय निकायों के 1840, कुल 23116 हितग्राहियों का सत्यापन सभी तहसीलदार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारंगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से हितग्राही के कृषि भूमिधारिता की जाँच, मृत, लोक सेवक, आयकर दाता, जनप्रतिनिधि इत्यादि सहित 17 बिन्दुओं के आधार पर पात्रता, अपात्रता का सत्यापन किया जा रहा है। पात्र हितग्राही को योजना के लाभ हेतु उनके बैंक खाते का ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। हितग्राही अपने निकटतम बैंक शाखा में पहुँचकर 25 दिसम्बर 2025 के पूर्व अपने बैंक खाते का ई-केवायसी पूरा कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना अंतर्गत लाभ हेतु ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है।

