मुंगेली, 03 दिसंबर 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय गतिविधियों, विभिन्न पदों हेतु चल रही भर्ती प्रक्रिया तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया। कलेक्टर ने विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्ती में अनावश्यक विलंब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय-सीमा में शीघ्र पूर्ण की जाए, ताकि विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कार्यालय में फाइलों की अव्यवस्थित स्थिति, स्वच्छता की कमी और कार्यस्थल का असुचिता वाला वातावरण देखने को मिला। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार करने के आदेश दिए। साथ ही, कार्यालय व्यवस्था में लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभाग में कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने, फाइल प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने तथा साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने हेतु जिम्मेदार अधिकारी तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

