छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने छटन मदनपुर व सिंगारपुर धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

मुंगेली, 27 नवंबर 2025/sns/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने मुंगेलीविकासखण्ड के छटन, मदनपुर एवं सिंगारपुर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में अब तक कुल धान खरीदी, बारदाने की उपलब्धता, किसानों का पंजीयन, रकबा समर्पण व उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही समिति प्रबंधक को सुव्यवस्थित धान खरीदी करने और किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर खरीदी प्रक्रिया, धान की गुणवत्ता तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भुगतान संबंधी कोई समस्या नहीं होगी किसानों को चेक काट कर पैसे का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि धान की उचित स्टेकिंग, नमी मापक यंत्र से नियमित जांच, तथा गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी केवल सही और पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी तथा कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने केंद्रों में किसानों के लिए छाया, पेयजल, बैठने की व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही छटन खरीदी केंद्र में पेयजल के लिए हैंडपंप लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी धान खरीदी के संबंध में उचित जानकारी नहीं देने पर मदनपुर नोडल अधिकारी मंडी उपनिरीक्षक आशादीप तंवर तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदानी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध धान की खरीदी नहीं होनी चाहिए। साथ ही किसानों द्वारा बैंक के कर्मचारी शिवहरे की शिकायत मिलने पर संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मदनपुर धान खरीदी केंद्र में किसान पंजीयन, बड़े व लघु किसानों की संख्या तथा धान की आवक से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर टोकन जारी करने तथा रकबा समर्पण की प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश दिए। किसानों द्वारा बताई गई पेमेंट समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छोटे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा केंद्र में निगरानी के लिए एक ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी किसानों से चर्चा कर प्रति एकड़ आमदनी, धान की गुणवत्ता तथा नमी की जाँच की प्रक्रिया देखी और खरीदी केंद्र की समग्र व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने ग्रामीण जनों को साइबर व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए सायबर संबंधित सभी शिकायतों के लिए 1930 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। उन्होंने आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने भी वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने एवं कार में सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नशे से दूर रहने एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने की भी सलाह दी। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *