जगदलपुर, 26 नवम्बर 2025/sns/- बाल विवाह की सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के देशव्यापी संकल्प को मजबूत करते हुए बस्तर जिले में 27 नवंबर 2025 को बाल विवाह निषेध दिवस के रूप में मनाते हुए इस अवसर पर बाल विवाह के विरोध में शपथ लिया जाएगा।
यह पहल भारत सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान का शुभारंभ भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा पिछले वर्ष 27 नवंबर 2024 को किया गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विजन के साथ शुरू किया गया यह कैंपेन 2030 तक बाल विवाह को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए एक देशव्यापी प्रयास है। इसका उद्देश्य बच्चों, सर्वाइवर्स, महिलाओं और सिविल सोसाइटी को सरकार के साथ जोड़ना है, ताकि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और अवसर का अधिकार मिल सके। इस अवसर पर जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस थानों, छात्रावासों, बाल देखरेख संस्थाओं, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों सहित सभी उपयुक्त एवं चिह्नित स्थानों में बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ली जाएगी।


