छत्तीसगढ़

सुकमा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की पहल तेज़ कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव के निर्देशन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकेला का निरीक्षण

सुकमा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की पहल तेज़

सुकमा, 24 नवंबर 2025/sns/- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में विकासखंड छिंदगढ़ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकेला में सोमवार को बीएमओ डॉ. सिद्धार्थ नारंग ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य प्रमुख फोकस
निरीक्षण के दौरान डॉ. नारंग ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की बात कही। आरसीएच पंजी में सभी गर्भवती महिलाओं की अनिवार्य एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एचआरपी (उच्च जोखिम गर्भावस्था) वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष देखभाल उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
टीकाकरण और डिजिटल रिकॉर्ड व्यवस्था
टीकाकरण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फील्ड सत्रों के दौरान बच्चों की ड्यू लिस्ट साथ रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी संबंधित सूचनाओं को यू-वीन पोर्टल में समय पर दर्ज करने पर बल दिया गया।
NQAS फाइनल असेसमेंट की तैयारी तेज
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाकेला को आगामी NQAS फाइनल असेसमेंट के लिए तैयार करने हेतु लेबर रूम, ओपीडी और वार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। जहां आवश्यक सुधार कार्यों को जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई।
आयुष्मान कार्ड निर्माण का महाअभियान
ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से टीम को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। इससे जिले में स्वास्थ्य बीमा कवरेज को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
कुपोषण पर नियंत्रण के प्रयास
मितानिनों की साप्ताहिक बैठक में शामिल होकर डॉ. नारंग ने कुपोषण से संबंधित महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कुपोषित बच्चों को तुरंत सीएचसी छिंदगढ़ स्थित एनआरसी भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि समय पर आवश्यक उपचार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *