सुकमा, 19 नवंबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राज्य के युवाओं में प्रतिभा, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु “छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान” के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन युवा व्यक्तियों एवं संगठनों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, साहित्य, मीडिया, नवाचार तथा विशिष्ट कार्यों के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अविस्मरणीय योगदान दिया है।
इस सम्मान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के कार्यों को मान्यता देना, उन्हें प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में प्रेरणा प्रदान करना है। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के वे युवा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, इस सम्मान के पात्र होंगे।
जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय सुकमा ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025, शाम 05 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित समय पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
इच्छुक युवक-युवतियां या संगठन विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र कलेक्टोरेट परिसर, सुकमा में स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।

