छत्तीसगढ़

नये समिति प्रबंधक और नये कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में खाद्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं नोडल अपेक्स बैंक की उपस्थिति में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी किये जाने हेतु रविवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नवीन समिति प्रबंधक एवं नवीन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें समस्त समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी को कहा कि अवैध धान भंडारण परिवहन पर कार्यवाही करें। उन्होंने अनिवार्य रूप से धान खरीदी सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा धान खरीदी कार्य में एस्मा कानून लागू किया जा चुका है तथा इसे अनिवार्य सेवा घोषित किया है। एस्मा कानून के अन्तर्गत जो अधिकारी कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के हड़ताल या अवकाश पर जाते हैं तो उसके विरूद्ध बर्खास्तगी या अन्य आवश्यक कार्यवाही किया जा सकता है।

जिला प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर दिलेश्वर पटेल (सहायक प्रोग्रामर) द्वारा विकासखण्ड सारंगढ़ को 10 बजे 11ः30, विकासखण्ड बरमकेला को 11ः30 से 01बजे एवं विकासखण्ड बिलाईगढ़ को 01 बजे से 02ः30 बजे तक जिसमें समिति मॉड्यूल से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *