छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गति लाने सीईओ जिला पंचायत ने लगाई रात्रि चौपाल

कवर्धा, 14 नवम्बर 2025/sns/- जिले के विकासखंड बोड़ला के वनांचल ग्राम पंचायत जामुनपानी एवं शीतलपानी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा प्रधानमंत्री जनमन आवास के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों को आवास निर्माण में तेजी लाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनकी समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री जनमन आवास के हितग्राही, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के सदस्य, ग्रामीणजन एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला पंचाय सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को बताया कि पक्का आवास बनने से वर्षा, सर्दी और गर्मी जैसी सभी मौसम संबंधी कठिनाइयों से स्थायी रूप से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के दौरान मनरेगा योजना से 90 से 95 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लगभग 23,000 रुपये से अधिक की मजदूरी राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण तथा आवास पूर्ण होने के बाद आजीविका संवर्धन हेतु पशु शेड, कूप निर्माण, डबरी निर्माण आदि कार्य स्वीकृत किए जाएंगे, जो ग्रामीणों के लिए अतिरिक्त आमदनी का नया अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आवास निर्माण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। क्षेत्र के तकनीकी कर्मचारी लगातार ग्रामों का भ्रमण कर हितग्राहियों को आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन दे रहे हैं। निर्माण सामग्री कम दाम में उपलब्ध कराने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बिहान योजना की दीदियों द्वारा ईंट, गिट्टी सहित अन्य आवश्यक सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लाभार्थियों को आर्थिक बचत हो रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो हितग्राही अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, वे तत्काल कार्य शुरू कर जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण करें और योजना का लाभ उठाएं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत जामुनपानी में कुल 109 आवास स्वीकृत किया गया है जिसमें से हितग्राहियों द्वारा 15 आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 96 घरों के लिए प्रथम किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में जारी कर दी गई है। इसी तरह 69 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त एवं 8 हितग्राहियों के खाते में तृतीय किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। इसी तरह ग्राम पंचायत जामुनपानी में ही प्रधानमंत्री जनमन आवास के अंतर्गत 95 घरों का निर्माण किया जाना है। जिसमें से 55 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। 84 घरों में द्वितीय किस्त एवं 74 घरों के लिए तृतीय किस्त की राशि जारी की गई है तथा 53 घरों के लिए चतुर्थ किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में जारी की जा चुकी है। ग्राम पंचायत शीतलपानी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 59 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमें से तीन आवास का निर्माण अभी पूरा हुआ हैं जबकि 18 आवासों के लिए प्रथम किस्त की राशि 16 आवास के लिए द्वितीय किस्त की राशि एवं एक आवास में तृतीय किस्त की राशि निर्माण अवस्था अनुसार संबंधित हितग्राहियों के खाते में जारी की गई है।प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत शीतलपानी में कुल 233 आवासो का निर्माण हो रहा है जिसमें से 230 को प्रथम किस्त की राशि 173 हितग्राहियों को द्वतीय किस्त की राशि 52 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी की जा चुकी है तथा दो हितग्राहियों ने अपने आवास का निर्माण पूरा कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री जनमन आवास का निर्माण हितग्राहियों द्वारा स्वयं किया जाता है। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मैदानी कर्मचारी लगातार ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसी अनुक्रम में वनांचल के ग्राम जामुनपानी एवं शीतलपानी में निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर आवास को जल्द पूरा के लिए प्रेरित किया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणो एवं बैगा समुदाय के लोगों को आवास बनाने के लिए पूरा गांव एक होकर कार्य करने आश्वसन दिया। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला श्री आकाश राजपुत, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण सहायक अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड समन्वयक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *