सुकमा, 14 नवम्बर 2025/sns/-सुकमा जिले की शिक्षित बेरोजगार महिलाओं के लिए रोजगार का एक स्वर्णिम अवसर सामने आया है। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, सुकमा, एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सफल अभ्यर्थियों को सीधे टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (बेंगलुरु) में नौकरी पाने का मौका मिलेगा। यह भर्ती ष्लिवियन सॉल्यूशन प्रा. लि.ष् (बेंगलुरु) के माध्यम से की जा रही है।
प्रमुख पद और योग्यता
यह प्लेसमेंट ड्राइव कुल 1050 पदों के लिए है, जिसमें दो मुख्य श्रेणियां हैं
सुविधाएँ और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु में कंपनी की ओर से निःशुल्क रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी, जो इन महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत है। इसके अलावा, आकर्षक वेतनमान (18,000रू से 20,000रू) उन्हें एक मजबूत करियर की शुरुआत करने में मदद करेगा।
पंजीयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
इच्छुक और योग्य महिलाएं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, सुकमा में जाकर अपना पंजीयन करा सकती हैं। पंजीयन समय कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक, पंजीयन की अंतिम तिथिरू 25 नवंबर निर्धारित की गई है।
आवश्यक दस्तावेज़
पंजीयन के समय महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य है आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, शैक्षणिक अंकसूची, 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो। इस महत्वपूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक महिलाएं निम्न दूरभाष क्रमांकों पर संपर्क किया जा सकता है 6263329055, 8319799339।
यह अवसर सुकमा जिले की स्थानीय महिलाओं के लिए न केवल रोजगार का साधन बनेगा, बल्कि उन्हें एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कंपनी में काम करने का बहुमूल्य अनुभव भी प्रदान करेगा।

