छत्तीसगढ़

आकस्मिक निरीक्षण में मिली लापरवाही स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस के निर्देश

मोहला, 06 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विजय खोब्रागड़े ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पेंदाकोड़ो, डूमर टोला एवं बिरजू टोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आई। डूमर टोला में जहां टीकाकरण सत्र शाम 4 बजे तक जारी रहना था, वहीं जांच के दौरान केंद्र को दोपहर 3 बजे ही बंद पाया गया। इसी प्रकार बिरजू टोला विकासखंड मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई गई। सीएमएचओ ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में संपन्न हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही या कोताही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार लाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएमएचओ ने सभी मैदानी स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर ओपीडी संचालन, साफ-सफाई, सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण तथा सभी प्रकार के पोर्टलों में समय पर डेटा एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *