छत्तीसगढ़

मतदाता सूची अद्यतन कार्य हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरूबूथ लेवल ऑफिसर्स ने किया घर-घर संपर्क मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य प्रारंभ

बीजापुर, 06 नवम्बर 2025/sns/-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कार्य के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान मंगलवार से जिले में प्रारंभ हो गया है। अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क करते हुए आवश्यक फॉर्म्स का वितरण एवं जानकारी संग्रह का कार्य आरंभ किया गया है।

यह अभियान निर्वाचन प्रक्रिया की आधारशिला को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। इस पुनरीक्षण की विशेषता यह है कि अब बीएलओ केवल कार्यालयों तक सीमित न रहकर सीधे मतदाताओं से जुड़कर घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं। इनके सहयोग हेतु रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्थानीय मैदानी अमले को वालंटियर के रूप में नियुक्त किया गया है।

बीएलओ नागरिकों के घर पहुंचकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे, विशेषकर वे युवा जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है। साथ हीए मृत अथवा स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया भी की जा रही है ताकि मतदाता सूची त्रुटिहीन और अद्यतन बन सके।

इस अभियान के माध्यम से निर्वाचन आयोग का लक्ष्य एक पारदर्शी, शुद्ध और सर्वाधिक समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे आगामी चुनावों में हर नागरिक की आवाज सही रूप में प्रतिबिंबित हो सके।

निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की है ताकि लोकतंत्र के इस पर्व को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *