रायगढ़, 4 नवम्बर 2025/sns/- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सभाकक्ष में 3 एवं 4 नवम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गय कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी डॉ.जय कुमारी चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखंड स्तरीय महिला एवं पुरुष सुपरवाइजरों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री मुक्त टी.बी. पंचायत अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त बनाने हेतु सुपरवाइजरों को विस्तृत जानकारी और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतवार निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध टी.बी. संदेहास्पद मामलों की पहचान एवं जांच के निर्देश दिए गए। साथ ही, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं फील्ड स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. जय कुमारी चौधरी ने कहा कि टी.बी. मुक्त पंचायत का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हम हर स्तर पर जागरूकता, जांच और समय पर उपचार सुनिश्चित करें।

