छत्तीसगढ़

राज्योत्सव समारोह के दूसरे दिन बिखरी सांस्कृतिक छटा, स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

मोहला, 04 नवंबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मिनी स्टेडियम मोहला में द्वितीय दिवस जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय कलाकारों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति से जुड़ी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरा माहौल उत्सवमय हो उठा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाल श्याम शाह अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोहला के विद्यार्थियों ने विभिन्न थीम आधारित प्रस्तुति देकर राज्य के विकास और गौरवशाली इतिहास को दर्शाया। मिडिल स्कूल गोटाटोला के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी ने पारंपरिक लोक नृत्य से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक पेश की।
एकलव्य विद्यालय मोहला के छात्रों ने आधुनिकता और परंपरा का सुंदर मिश्रण दिखाया। अमर ज्योति नाचा पार्टी, कुल्हारदोह की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ ला कहिथे भैया धान के कटोरा ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने नाचा-गम्मत की शैली में छत्तीसगढ़ की मिट्टी, खेती, लोक जीवन और मेहनतकश किसानों की झलक को सजीव कर दिया। गीत की धुन और भावनात्मक अभिनय से पूरा वातावरण छत्तीसगढ़ी संस्कृति की सुगंध से भर उठा। इसके साथ ही जीवन ज्योति छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी जिर्राटोला के नाचा-गम्मत कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब हँसाया। नवीन लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला, डीएनटी पब्लिक स्कूल मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर मोहला और लोक कलाकार त्रिवेणी जुरेशिया जिर्राटोला की प्रस्तुतियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम के दौरान आमजन के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर पौधा देकर सम्मानित किया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित समस्त विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।राज्योत्सव में लोगों को दी गई मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य ने उपस्थित आमजन को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से घर-घर पहुंच कर निर्धारित प्रपत्र प्रदान किया जायेगा। जिसे मतदाता निर्धारित समय अवधि में जमा करेंगे। इस दौरान सभी पात्र नागरिक अपने नाम, पता या अन्य विवरण में सुधार एवं नया नाम जुड़वाने के लिए निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते हैं। राज्योत्सव स्थल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का वीडियो प्रसारित कर लोगों को जागरूकता किया गया। साथ ही इस कार्य में निर्वाचन कर्मचारियों के सहयोग देने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *