बीजापुर, 31 अक्टूबर 2025/sns/- एनएमडीसी, हैदराबाद स्थित केंद्रीय पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) द्वारा एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR) अंतर्गत बस्तर संभाग के सातों जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर एवं नारायणपुर के जनजातीय उम्मीदवारों के लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 तक ऑडिटोरियम हॉल, बीआईओपी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीआईओएम कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी किरंदुल में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8305547737 पर संपर्क किया जा सकता है।


