अम्बिकापुर, 17 अक्टूबर 2025/sns/- 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर में 28 से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार झा, सम्बंधित अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों से आए प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो। जिन विद्यालयों को आवासीय व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भोजन में गुणवत्ता का ध्यान रखें। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण कर लें। इस दौरान प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं समापन व्यवस्था, खिलाडियों के आवास व्यवस्था, खेल मैदान निर्धारण व निर्माण, खिलाड़ियों के भोजन व्यवस्था, पेयजल, सफाई, प्रकाश, चिकित्सा सुविधा, खिलाड़ियों हेतु पुरस्कार, बस की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के पांचों संभाग दुर्ग, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रत्येक संभाग से 112 खिलाड़ी अर्थात कुल 560 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनके साथ 60 कोच, 60 मैनेजर एवं 5 जनरल मैनेजर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल खेल शामिल है, जिसमें विभिन्न आयुवर्गों में खेल आयोजित होंगे।

