अम्बिकापुर, 14 अक्टूबर 2025/sns/- कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (02-पद), क्षेत्रीय समन्वयक (10-पद) एवं लेखा सह एमआईएस सहायक (06-पद) कुल 18 रिक्त पदों हेतु सभी पात्र उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों (सभी अंक सूची, अनुभव एवं सैलरी से संबंधित मूल दस्तावेज, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र आदि) का परीक्षण एवं सत्यापन उपरांत, पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार एवं कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2025 को शासकीय लाईवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में किया गया है। जिसमें में लेखा सह एमआईएस सहायक (06-पद) हेतु कौशल परीक्षा प्रातः 10ः30 बजे से, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (02-पद) हेतु साक्षात्कार दोपहर 12ः00 बजे से एवं क्षेत्रीय समन्वयक (10-पद) हेतु कौशल/लिखित परीक्षा दोपहर 02ः00 बजे से आयोजित किया गया है।
सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथियों एवं समय से पूर्व शासकीय लाईवलहुड कॉलेज, अम्बिकापुर में अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। सभी उम्मीदवारों को फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदान परिचय/ड्राविंग लाईसेंस आदि) लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार/कौशल हेतु प्रतीक्षा का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसका अवलोकन जिला पंचायत-सरगुजा के सूचना पटल व वेबसाइट www.surguja.nic.in पर किया जा सकता है।

