छत्तीसगढ़

बस्तर की दीदियों ने सुना ’’दीदी के गोठ’’ का विशेष प्रसारण


जगदलपुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- रेडियो के माध्यम से प्रसारित होने वाले विशेष कार्यक्रम ’’दीदी के गोठ’’ का 18 सितंबर को बस्तर जिले की 28 सामुदायिक स्तरीय संगठनों की महिला सदस्यों ने सामूहिक श्रवण किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन तक सीधे पहुंचाना है।
 इस कार्यक्रम को सुनने के लिए सभी सीएलएफ केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में दीदियों ने एक साथ बैठकर रेडियो पर प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना। ’’दीदी के गोठ’’ में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पोषण और जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में महिला समूहों की दीदियों, विशेषज्ञों और सफल महिला उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसने दीदियों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैसे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
 ’’दीदी के गोठ’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित होता है ताकि दूरदराज के क्षेत्रों तक भी महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंच सकें। इस पहल से छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण महिलाएं न केवल जागरूक बनें, बल्कि अपनी क्षमताओं का उपयोग कर समाज और परिवार के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *