छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना सौखीराम के खुद के पक्के मकान का सपना हुआ साकार

मुंगेली, 13 अक्टूबर 2025/sns/- प्रधानमंत्री आवास योजना पक्के मकान के उन सपनों को साकार करती है जो अक्सर अभाव के साये में दबे रह जाते हैं। इस योजना ने जिले के हजारों जरूरतमंद परिवारों के पक्के मकान के सपने को पूरा किया है। योजना के तहत जिले में अब तक 67 हजार 300 से अधिक आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे आमजनों को सुरक्षित आवास, स्वच्छता, और सामाजिक सम्मान जैसे मूलभूत अधिकार सुलभ हो सके हैं, जिससे शासन की मंशा ‘‘सबका साथ, सबका विकास” के अनुरूप आमजनों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो रहा है।
इसी कड़ी में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पदमपुर के श्री सौखीराम नट ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनका परिवार एक सुंदर, मजबूत और सुरक्षित पक्के घर में रह रहा है, जहां उन्हें न केवल मौसम की मार से राहत मिली है, बल्कि जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का नया अध्याय भी जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि घर को पक्का बनाने की चाह तो थी, पर साधन नहीं थे। हर बरसात में टपकती छत और मिट्टी की दीवारों को संभालना बहुत कठिन हो जाता था। वे वर्षों से मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रोज़ की दिहाड़ी से घर का खर्च चलाना ही बड़ी बात थी, ऐसे में पक्का मकान बनाना उनके लिए एक दूर का सपना जैसा था।
सौखीराम ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से कच्चे और जर्जर मकान में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहा था। हर वर्ष बरसात में टपकती छत और भीगती दीवारें, उनका स्थायी दुःख बन चुकी थीं, लेकिन वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उन्हें स्वीकृत आवास ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। यह योजना सिर्फ एक सरकारी सुविधा नहीं, बल्कि जीवन को सम्मान और सुरक्षा देने वाला वरदान बन गई है। उन्होंने कहा कि पक्के घर में जो सुख है, वह पहले कभी महसूस नहीं हुआ। शासन ने हम जैसे ग्रामीण परिवारों के लिए जो किया, वह अमूल्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *