मुंगेली, 13 अक्टूबर 2025/sns/- जिले में शराब के अवैध बिक्री रोकने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर साय ने बताया कि मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम हरिहरपुर के राजेश्वर मंगेश्कर के घर में तलाशी लेने पर उसके मकान से 50 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 09 बल्क लीटर बरामद किया गया, जो छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34 (2),59 क के तहत अजमानतीय अपराध है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी श्री जयसिंह मरकाम, आबकारी आरक्षक जयेंद्र नंदागौरी शामिल रहे।

