छत्तीसगढ़

15 अक्टूबर को “उद्योग बैंकर्स संवाद” कार्यशाला

सुकमा, 13 अक्टूबर 2025/sns/- जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) और कारीगरों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने के उद्देश्य से “उद्योग–बैंकर्स संवाद” शीर्षक से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला रैम्प योजना के तहत 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सुकमा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, सुकमा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारी भाग लेंगे, जो ऋण योजनाओं, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं (सीजीटीएमएसई, पीएमईजीपी आदि) एवं एमएसएमई से संबंधित वित्तीय समस्याओं के समाधान पर विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा उद्यमियों और बैंकर्स के बीच प्रत्यक्ष संवाद, जिससे स्थानीय उद्योगों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी। महिला उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों के लिए भी विशेष मार्गदर्शन सत्र रखा गया है, ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सुकमा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जिले के सभी उद्योगपति, इच्छुक उद्यमी और लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे इस नि:शुल्क कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए श्री कैलाश कश्यप, प्रबंधक – 7587420444 और
श्री हेमन्त सेठिया, एजी-1 – 8817973079 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *