रायगढ़, 11 अक्टूबर 2025/sns/- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थानों में सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कैंपस एम्बेसडर और प्रोफेसर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसका उद्देश्य युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और मतदान के प्रति अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रोफेसर श्रीमती रंजना साहू, श्री राजेश कुमार लहरे, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. माग्रेट कुजूर, डॉ. उषा नायक, सुश्री प्रगति रजक, श्रीमती अनिता पटेल, डॉ. श्रुति श्रीवास्तव, श्री जुवेल केरकेट्टा, श्री अश्वनी कुमार पटेल, श्री गौतम सारथी, डॉ. कुंतल किशोर, श्री सुरेंद्र पाल दर्शन, श्रीमती शीतल केरकेट्टा और श्री श्रीबच्छ को प्रोफेसर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं कैंपस एम्बेसडर के रूप में विद्यार्थियों में एकांत पटेल, श्रुति सिंह, ओमप्रकाश जांगड़े, आराधना वैष्णव, नीजू दास, पुष्पांजलि साहू, अंकित कुमार शर्मा, अंजली प्रिया खेस, कुमारी ऐश्वर्या राणा, हिमांशु पटेल, अभिषेक प्रधान, किरण चौधरी, दीपक साव, नेहा चौहान, मुकेश राठिया, श्रीवन कुमार, आकृति ठेठवार, निखिल दास, ईशा सहिस, गणेश नायक, अरुण चौहान, विक्की पटेल, राजेश्वरी सिदार, आकाश पटेल, दिशा पटेल, फागुन सखा, तेजस्विनी राठिया, राजकुमार प्रधान, प्रभाषिनी सरल, देव कुमार साव, रोशनी यादव, लेखराम पटेल और अमृता सतपथी को नियुक्त किया गया है। इन नोडल अधिकारियों एवं कैंपस एंबेसडरों की सक्रिय भूमिका से जिले के युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सहभागिता को सशक्त होगी।

