छत्तीसगढ़

जिला जेल रायगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


रायगढ़, 11 अक्टूबर 2025/sns/- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ के द्वारा जिला जेल रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में, श्रीमती अंकिता मुदलियार न्यायाधीश/सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ के नेतृत्व में जिला जेल रायगढ़ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर डॉ प्रकाश चेतवानी (नोडल कमिश्नर मानसिक स्वास्थ्य) एवं संतोष कुमार पांण्डेय जिला चिकित्सालय रायगढ़ के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के अवसर पर जिला जेल रायगढ़ में निरूद्ध बंदियों को बताया गया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हम सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने और इस बात पर विचार करने का अवसर है कि हम सब मिलकर किस प्रकार बेहतर मानसिक स्वास्थ्य पाने में सभी की मदद कर सकते हैं। स्वस्थ होने का मतलब है शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ होना। मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य के समान ही महत्वपूर्ण है। यह किसी व्यक्ति को तनाव, डर थकावट दुःख आदि कठिन परिस्थितियों में सही तरीके से कार्य करने में मदद करता है। अगर आप अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों को संभाल नहीं पा रहे हैं तो आप मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है।
शिविर की अगली कड़ी में जिला जेल रायगढ़ में निरूद्ध बंदियों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूक करते हुए नींद, तनाव, शारीरिक कष्टों के कारण मानसिक रोग जैसेः हृदय रोग, छाती रोग, दिल का तेजी से धड़कना, श्वास क्रिया ठीक से न चलने का भय होना, कमजोरी लगना व वजन का न बढ़ना, मांस पेशियों में दर्द होना, त्वचा संबंधी लक्षण दिखाई देना, पेशाब बार-बार आना या होना इत्यादि के लक्षण के बारे में जानकारी दिया गया। उक्त शिविर में लीगल एड डिफेंस कौंसिल कार्यालय रायगढ़ के डिप्टी चीफ श्री मनोज कुमार श्रीवास, श्री रोहित कुमार पटेल एवं जी.एस.सोरी (जेल सुपरवाईजर), एस. शोभा रानी असिस्टेंट (जेल सुपरवाईजर) एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *