बीजापुर, 09 अक्टूबर 2025/sns/ – राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता व्हालीबाॅल एवं तैराकी का आयोजन राज्य के कोरबा जिले में आयोजित होना है। जिसमें 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक एवं बालिका शामिल होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को संभागीय दल के साथ खिलाड़ी, व्यायाम शिक्षक एवं कोच के नैतृत्व में 10 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01 बजे जिला कार्यालय बीजापुर से क्रीड़ा स्थल कोरबा के लिए रवाना होंगे।