बिलासपुर, 09/10/2025/sns/- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्वच्छता से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मिशन की राज्य सलाहकार श्रीमती मोनिका सिंह ने तखतपुर के विभिन्न गांवों में स्वच्छता कार्यों, शौचालय निर्माण व अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की अपील की और साफ रहोगे, स्वस्थ रहोगे का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य सलाहकार श्रीमती मोनिका सिंह ने आज तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरनी, चोरभट्टी खुर्द, पोड़ीभरनी, निरतु एवं घुटकु का दौरा किया। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों तथा गांवों में चल रहे कचरा संग्रहण कार्यों का गहन निरीक्षण किया और स्वच्छाग्राहियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक परिवार की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने गांव-गांव में घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। स्वच्छाग्राही समूहों के सदस्यों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोगों को कचरा पृथक्करण (गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने) की जानकारी दें, ताकि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य प्रभावी रूप से संचालित हो सके।
राज्य सलाहकार ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों या नालियों में कचरा फेंकते हैं, उन्हें पहले नम्रता से समझाया जाए। यदि चेतावनी के बाद भी वे सुधार नहीं करते तो उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कचरा फेंकने वालों की जानकारी देने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप कुछ राशि देने की भी व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। श्रीमती सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और ‘स्वच्छ गांव, स्वस्थ गांव’ के संकल्प को साकार करें। उन्होंने कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करें तो हर गांव स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरण बन सकता है।इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत की टीम, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राही, ग्रामीणजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।