छत्तीसगढ़

जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई समस्याएं 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

मुंगेली, 08 अक्टूबर 2025/sns/- जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम अचानकपुर के भूखनदास ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने की मांग करते हुए आवेदन किया। इसी तरह ग्राम किंगरियापारा के श्री परमेश्वर अंचल ने ग्राम में सीसी रोड निर्माण कराने, ग्राम कोसमतरा की रागिनी कश्यप ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कराने, ग्राम दाउकापा के चन्द्रभूषण साहू ने अपनी ऋण पुस्तिका में बी वन व खसरा नं. दर्ज कराने, ग्राम उजियारपुर के उमाशंकर लूनिया ने खसरा नम्बर में सुधार कराने, ग्राम लाखासार के जलेश्वर साहू ने नल जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, ग्राम चरनीटोला के रामचन्द्र घृतलहरे ने ग्राम में जर्जर विद्युत पोल हटवाने, ग्राम छतौना की लक्ष्मीन कश्यप ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सारिका मित्तल, पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *