जांजगीर चांपा, 08 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति किये जाने हेतु जिले के राजनैतिक दलों की बैठक ली।
बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी गई तथा बूथ लेवल एजेंट के नियुक्ति निर्धारित प्रारूप बीएलए-2 फॉर्म में तत्काल पूर्ण कर सूची देने कहा गया। आगामी 09-10 अक्टूबर 2025 को विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल एजेंट के लिए आयोजित होने वाले ओरिएंटेशन कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया एवं वर्तमान में हुए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के अनुमोदन उपरांत नवीनतम मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रदाय की गई। बैठक में श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री कमला प्रसाद कुर्रे, श्री जगमोहन पाटले, श्री अभिषेक मिश्रा प्रदेश, श्री ललित बधेल, श्री विवके सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।