जांजगीर-चांपा, 04 अक्टूबर 2025/sns/- पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीट के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 तक विस्तारित की गई है।
प्राचार्य पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी जो कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के किसी सी.बी.एस.ई. अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 तक हो (दोनो तिथियां सम्मिलित) नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ पर एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के किसी सी.बी.एस.ई. अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 तक हो (दोनो तिथियां सम्मिलित) नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।