मोहला, 03 अक्टूबर 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में संचालित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त कर स्वस्थ और मजबूत परिवार की नींव रखना था। अभियान के अंतर्गत महिलाओं की नि:शुल्क खून की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण एवं शासन की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागडे के मार्गदर्शन में 01 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड मानपुर के ग्रामीण मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.गिरीश खोब्रागडे ने जानकारी दी कि ग्राम स्तर पर पूर्व में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे। जिनमें चिन्हित गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को मितानिन, एमटी, एनएम एवं आरएचओ के सहयोग से इस मेगा हेल्थ कैम्प में लाया गया। कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्त्री रोग के 45, हड्डी रोग के 25, शिशु रोग के 24, सर्जरी के 8 एवं नेत्र रोग के 47 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इस तरह कुल 261 मरीजों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर डीपीएम श्री राकेश कुमार वर्मा, डॉ.मोहन टिकम, डॉ. देवेन्द्र ठाकुर, डॉ.सुनील गायकवाड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।