छत्तीसगढ़

‘स्वच्छता ही सेवा शासकीय स्कूल चमारी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

मुंगेली, 25 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में 02 अक्टूबर तक ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चमारी में कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेली के विषय-विशेषज्ञों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच क्विज़, कविता, स्लोगन-राइटिंग, जिंगल प्रतियोगिता, निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों की जानकारी परखने के लिए ‘स्वच्छता क्विज़’ तथा जागरूकता बढ़ाने हेतु ‘स्वच्छता की पाठशाला’ सत्र भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में विषय-वस्तु विशेषज्ञ (पौध रोग) श्री एस.के. लहरे ने स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ जीवन के बीच संबंध के बारे में जानकारी दी। विषय-वस्तु विशेषज्ञ (कृषि प्रसार) श्रीमती नेहा लहरे ने व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय एवं घर-परिवार में साफ-सफाई बनाए रखने के व्यावहारिक उपाय बताए। वहीं विषय-वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) डॉ. प्रमिला जोगी ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के परस्पर संबंध पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन से विद्यार्थियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई चेतना और जिम्मेदारी का भाव विकसित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *