राजनांदगांव, 23 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर तथा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जल जीव मिशन अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खपरीकला में कार्यरत ठेकेदार मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स डोंगरगढ़ द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है।
अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालन अभियंता एव सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड राजनांदगांव ने बताया कि ठेकेदार मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स डोंगरगढ़ को उपखंड स्तर पर बारम्बार पत्राचार के माध्यम से कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया था, परन्तु ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति कोई सकारात्मक रूचि प्रदर्शित नहीं किया गया। कार्यालय द्वारा ठेकेदार को अंतिम कारण बताओ नोटिस प्र्रेषित किया गया। जिस पर भी ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई प्रति उत्तर नहीं दिया गया। ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया गया। साथ ही निविदा में जमा अमानत राशि एवं सुरक्षा निधि को शासन के पक्ष में राजसात किया गया है। संबंधित ठेकेदार को आगामी एक वर्ष के लिए राजनांदगांव जिले के किसी भी निविदा में भाग लेने के लिए भी प्रतिबंधित किया गया है।

