छत्तीसगढ़

डिजिटल काप सर्वे एवं गिरदावरी का मोबाईल एप्प द्वारा सत्यापन हेतु दिया गया प्रशिक्षण


बलौदाबाजार, 23 सितम्बर 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन करने से पूर्व एग्रीस्टेक पोर्टल के डिजिटल काप सर्वे एवं भुंइया साफ्टवेयर में किये गये फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टि की रैण्डम सत्यापन हेतु एक मोबाईल एप्प तैयार किया गया है। इस एप्प के संचालन के सम्बन्ध में सोमवार को अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिला खाद्य अधिकारी एवं उनके टीम द्वारा सम्पर्क केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली दोपहर 12.30 बजे से 01.30 बजे तक तहसील कसडोल लवन, टुंडरा एवं सोनाखान के अधिकारी-कर्मचारियों एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 3 से 4 बजे तक तहसील-बलौदाबाजार, पलारी, सिमगा, सुहेला एवं भाटापारा के अधिकारी -कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत 3 स्तर पर फसल प्रविष्टि की रैण्डम सत्यापन किया जाना है। प्रथम चरण में एप्प के माध्यम से खसरों का सत्यापन कलेक्टर द्वारा चिन्हांकित राजस्व कृषि पंचायत आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। सत्यापन में प्रविष्टि गलत पाये जाने पर उस प्रविष्टि को भौतिक सत्यापन के आधार पर सुधार किया जाएगा। इस हेतु प्रथम घरण में सत्यापन कार्य के लिए जिले के 1119 अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सत्यापन कार्य के द्वौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु खाद्य शाखा में पदस्थ सहायक प्रोग्रामर हितेश परवार मोबाईल नंवंर-9993213079 एवं प्रकाश साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मोबाईल नंबर-7007241833 से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *