छत्तीसगढ़

कायाकल्प पुरस्कार में जिला अस्पताल को प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी हुए पुरस्कृत


बलौदाबाजार,16 जनवरी 2026/sns/- प्रदेश में कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के परिणाम ज़ारी हुए हैं जिसमें जिला अस्पताल सहित 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 66 स्वास्थ्य केंद्र तथा एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कृत किया गया है। इसमें पुरस्कृत स्वास्थ्य संस्थाओं को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मूल्यांकन में लाना था। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा कायाकल्प में पुरस्कृत होने पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आगे भी बेहतर तरीके से काम करते हुए आम जन को सुलभ और सही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश सभी को दिए हैं। जिला अस्पताल बलौदा बाजार 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है जबकि जिला अस्पताल सूरजपुर ने 94.9 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा, सुहेला, पलारी एवं लवन ने भी कायाकल्प में पुरस्कर पाया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में कटगी को जिले में 99.7 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला में है। ऐसे ही उप स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में जिले में झीपन-एन ने 97.5 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि सेल और ठेलकी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भाटापारा से मेहता नगर को पुरस्कृत किया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता ,सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों की स्थापना हेतु शुरू की गई पहल है। इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं का आंतरिक मूल्यांकन होता है जो उन्हें और बेहतर बनने के लिए प्रोत्साहित करती है ।इसके माध्यम से अस्पतालों को रोगी अनुकूल बना कर उनमें स्वच्छता को स्थाई प्रथा के रूप में बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *