बिलासपुर, 20 सितम्बर 2025/sns/- प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए 25 सितम्बर को जिले के अधिकारी, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अरपा नदी छठघाट तोरवा में सवेरे 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदा के पूर्व, आपदा के समय एवं आपदा उपरांत बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को 23 सितम्बर को सवेरे 9.30 बजे वर्चुअली उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, अतिवृष्टि, लू, शीतलहर आदि से बड़ी मात्रा में जन-धन एवं पशु आदि की हानि होती है। इनसे बचाव के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।