अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सरगुजा जिले में 19 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाला “सतत विकास लक्ष्य एवं विजन“ प्रशिक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की नई तिथि शीघ्र ही पुनः निर्धारित कर सूचित की जाएगी। यह प्रशिक्षण सतत विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भविष्य के विकास विजन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाना था। नई तिथि घोषित होने पर जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


