अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी लंबित कार्यों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें, जन शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, मैनुअल गिरदावरी के कार्यों में तेजी लाएं।राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने उपसंचालक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। पीएम जनमन योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र स्थापित करने निर्देशित करते हुए कहा कि जनजातीय लोगों को आर्थिक गतिविधि हेतु प्रेरित करें। कार्ययोजना बनाएं और उनके अनुकूल रोजगारमूलक आर्थिक गतिविधि का चयन कर जल्द शुरू करवाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान स्वीकृत आवासों पर अप्रारंभ एवं निर्माणाधीन आवास की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि समय-सीमा में आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएमएव्हाय के कार्यों के निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायतवार नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी सतत निरीक्षण कर हितग्राहियों को अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ करने और अधूरे आवासों को पूर्ण कराने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव के संपर्क में रहें और कार्य करवाएं तभी समय-सीमा में जिले के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत विभागवार गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। वहीं जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत स्वीकृति एवं प्रस्तावित कार्यों की भी विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव,नगर निगम कमिश्नर श्री डी. एन. कश्यप, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
