राजनांदगांव, 19 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-रोजगार पोर्टल 222.द्गह्म्शद्भद्दड्डह्म्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
उप संचालक रोजगार ने बताया कि राजनांदगांव जिले से रोजगार मेला में शामिल होने के लिए 3721 आवेदकों ने ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है। इन आवेदकों में से 2654 आवेदकों ने अपनी प्रोफाईल पूर्ण नहीं की हैं। जिन आवेदकों ने प्रोफाईल पूर्ण नहीं की है, वे शीघ्र ही ई-रोजगार पोर्टल पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन प्रक्रिया ऑप्शन पर क्लिक कर राज्य स्तरीय रोजगार मेला लॉग इन पर क्लिक कर अपना मोबाईल नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाईल पूर्ण कर लें। आवेदकों द्वारा प्रोफाईल पूर्ण नहीं करने पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय का पोर्टल वर्ष 2024 से ई-रोजगार पोर्टल में परिवर्तित हो गया हैं। जिन आवेदकों ने 2024 के पूर्व पंजीयन कराया हैं, वह ई-रोजगार पोर्टल पर आधार अपडेट कर सकते हैं। आधार अपडेट नहीं कराने वाले आवेदक राज्य स्तरीय रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैम्प में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव एवं दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।



