अम्बिकापुर, 19 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी वर्ष 2025-26 में किसानों और खातेदारों को नगद राशि का भुगतान सुगमता से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. अम्बिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडसइंड बैंक के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आगामी धान खरीदी सत्र के दौरान किसानों को त्वरित और सुगम भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी बैंकों ने सहयोग प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की।
विदित हो कि धान खरीदी वर्ष 2024-25 में सरगुजा संभाग अंतर्गत पांच जिलों की 31 शाखाओं से जुड़ी 153 समितियों के कुल 203 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1,95,647 किसानों से 1,28,43,956.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इस दौरान किसानों/खातेदारों को बैंकों द्वारा 2,95,411.00 लाख रुपये का सफलतापूर्वक भुगतान किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर ने कहा कि शासन के मंशानुरूप किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से नगद भुगतान सुनिश्चित करना बैंक की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी बैंकर्स को मिलकर कार्य करना होगा ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

