बीजापुर, 19 सितंबर 2025/sns/- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई नई पहल “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण था। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में दीदियों की प्रसारित कहानी को सुनकर प्रेरणा लेने जिला पंचायत बीजापुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चैबे के निर्देशन में जिला पंचायत सभागार में व्यवस्था की गई। वहीं जिले के 16 कलस्टर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर राज्य भर में बेहतर कार्य कर रही लखपति दीदी ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सेंटरिंग प्लेट, सीमेंट मिक्सर मशीन जैसी विभिन्न कामों को अपनाकर आज लाखपति बनने का सफर तय किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महिला स्व-सहायता समूह के सहयोग और सरकार की योजनाओं की सहायता से संभव हुआ है। उनके अनुभव ने कार्यक्रम में उपस्थित जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। जिला स्तर के कार्यक्रम में कुल 80 हितग्राही शामिल हुए, जिनमें से 20 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी उपस्थित थे। वहीं जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 16 क्लस्टरों में “दीदी के गोठ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1480 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


