छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ: 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक होगा आयोजित

जांजगीर-चांपा, 18 सितम्बर 2025/sns/-  जिले में स्वच्छता ही सेवा एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 का शुभारंभ आज विविध कार्यक्रमों के साथ किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह तथा मातृत्व वंदना योजना मातृत्व लाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मोटापे का समाधान, स्थानीयता का बढ़ावा, प्रांरभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा/पोषण, शिशु एवं बाल्यावस्था आहार,  मेनस्ट्रीमिंग गतिविधियां एवं डिजिटाइजेशन पर जोर दिया गया।
 जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता अग्रवाल ने बच्चों की सुरक्षा, लैंगिक असमानता एवं बाल विवाह रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय में स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर, बीएमआई एवं एचबी टेस्ट का आयोजन हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल, श्री अंशुल जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पोषण माह का हुआ शुभारंभ
पोषण माह 2025 का शुभारंभ विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी टीम द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के माध्यम से किया गया। इसमें पर्यवेक्षक, हितग्राही, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं शामिल हुईं। विधायक श्री ब्यास कश्यप ने स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण रैली निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *