जांजगीर-चांपा, 13 सितम्बर 2025/sns/- महालेखाकार रायपुर के द्वारा सामान्य भविष्य निधि (क्रेडिट/ डेबिट अनपोस्ट, डोरमेंट, मिसिंग केडिट एवं सेवानिवृत्त, मृत शासकीय सेवकों का पीएफ अप्राप्त) के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने हेतु 17 से 19 सितम्बर 2025 तक कुल 03 दिवस का जिला कोषालय जांजगीर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डॉ रूपेश पाठक ने बताया कि उपरोक्त संबंध में सर्व संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को जिला कोषालय द्वारा लंबित प्रकरणों की सूची सहित निराकरण हेतु सूचित किया गया है। इस हेतु संबंधित अभिदाता अपने आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होकर उपरोक्तानुसार निराकरण करा सकते है। साथ ही ऐसे सामान्य भविष्य निधि अभिदाता जिनका लेखा पर्ची ऋणात्मक हो, वे आनलाईन, ऑनलाइन अंतिम भुगतान प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने पर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।