बीजापुर, 13 सितम्बर 2025/sns/ – जिले के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर, उसूर, भैरमगढ, एवं भोपालपटनम में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मार्गदर्शन के लिए जिले के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यशाला का आयोजन किया जाना हैं। इसके लिए 15 एवं 16 सितम्बर 2025 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय रोजगार मेला 09 व 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
रिक्तियों की जानकारी विभाग के वेबसाइट www.erojgar.cg.gov.in का अवलोकन कर रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पंजीयन कर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिनका रोजगार पंजीयन वर्ष 2024 के पूर्व का हुआ हैं उनका नए रोजगार पोर्टल में पंजीयन अपडेशन कराना आवश्यक हैं।