बीजापुर, 11 सितम्बर 2025/sns/ – रजत जयंती समारोह के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आज भोपालपट्टनम के गोटाइगुड़ा में दिव्यांगजनों को वॉकिंग स्टिक सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती सरिता गोटा, उपसंचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल तथा समाज कल्याण विभाग की टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया। समाज कल्याण विभाग की इस पहल से ग्रामीण अंचल के दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में सुविधा एवं आत्मविश्वास मिलेगा।