बलौदाबाजार,11 सितम्बर 2025/sns/- जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण की समीक्षा की।उन्होंने द्वितीय क़िस्त जारी 36917 प्रधानमंत्री आवास को अक्टूबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के साथ ही आर.डब्ल्यू.एस. बनाने हेतु सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया ।
बैठक में साथ ही स्वकच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई । प्रत्येक जनपद से एक ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देशित किया गया। जिले के सभी सीईओ जनपद पंचायत को अपने क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करते हुए अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।