छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम आड़ावाल पहुंच दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए


जगदलपुर, 11 सितम्बर 2025/sns/- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बस्तर जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय से लगे ग्राम आडावाल पहुंचे, जहां पर उन्होंने दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। समाज कल्याण विभाग और बीएमव्हीएसएस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने
सम्पर्क फाउंडेशन द्वारा जिले में संपर्क स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त एनजीओ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार संबंधी कार्ययोजना के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। तत्पश्चात उन्होंने दिव्यांगजनों को जयपुर कृत्रिम अंग और  सहायक उपकरण प्रदाय किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बालक देवा नाग, दिव्यांग युवती कु. कलावती मंडावी, सुशील कश्यप और भारत मंडावी से भेंट कर उनसे हालचाल जाना। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री साय ने 06 दिव्यांगों को सांकेतिक रूप से ट्रायसिकल वितरित की। इसके बाद सम्पर्क फाउंडेशन के 06 वॉलेंटियर्स को शिक्षा किट मुख्यमंत्री के द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक श्री किरणदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *