सुकमा, 11 सितम्बर 2025/sns/- जिला पंचायत सुकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नियद नेल्लानार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में रिक्त दो ग्राम पंचायत सचिव (पंचायतकर्मी) के पदों की भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है। योग्य अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा श्री मुकुन्द ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी को सुकमा जिले का निवासी होना चाहिए। आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025, सायं 5:30 बजे है। निर्धारित समय एवं माध्यम के अतिरिक्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से स्थानीय युवाओं को सरकारी सेवा में आने का अवसर मिलेगा।
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रारूप हेतु जिला पंचायत सुकमा, जनपद पंचायत – सुकमा, कोन्टा और छिन्दगढ़ के नोटिस बोर्ड तथा जिला सुकमा की आधिकारिक वेबसाइट http://sukma.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।