छत्तीसगढ़

लक्ष्य के विरुद्ध यूरिया 96.17 प्रतिशत भण्डारण कर 12369.551 टन यूरिया किसानों को वितरित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 सितम्बर 2025/sns/- चीन के द्वारा रासायनिक खाद का निर्यात में कमी और जिले में इस वर्ष अच्छी वर्षा (जो पिछले 10 वर्षों के औसत वर्षा से अधिक) होने से किसानों में रासायनिक खाद का मांग बढ़ा, जिसके लिए जिला प्रशासन के प्रयासों से जिले में रासायनिक खाद की 93.68 प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की गई है, जिसमें यूरिया लक्ष्य के विरुद्ध 96.17 प्रतिशत भण्डारण किया जा कर 12369.551 मे.टन सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण किया जा चुका है।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर जिला मार्कफेड अधिकारी शीतल भोई, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव और सहायक आयुक्त सहकारिता व्यास नारायण साहू के संयुक्त टीम द्वारा जिले के 31 समितियों में लक्ष्य से अधिक यूरिया का भण्डारण वितरण किया जा चुका है तथा वर्तमान में 25 समितियों में यूरिया का मांग है, जिसे आगामी सप्ताह में रेक लगने की संभावना है, जिससे रासायनिक खाद यूरिया का भण्डारण किया जायेगा।

गतवर्ष की तुलना में अब तक (आज दिनांक की अवधि) में 22664.784 मे.टन रासायनिक खाद वितरण किया गया था जिसकी तुलना में इस वर्ष 22745.618 मे.टन रासायनिक खाद अधिक मात्रा में वितरण किया जा चुका है। समय पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराने से किसानों को उनकी फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसे फसलों की उत्पादन में वृद्धि होगी। साथ ही किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने समय-समय पर परीक्षण हेतु नमूना लिया जा रहा है। जिले में अब तक 55 रासायिनक खाद का नमूना परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है, जिसमें अब तक 24 परिणाम प्राप्त हुआ है। जिसमें 22 नमूने मानक पाये गये तथा 2 नमूने अमानक पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *